स्कोडा ने अपना लेटेस्ट कार Skoda kushaq भारतीय बाजार मे शानदार प्रदर्शन कर रही है आपको बता दे Skoda Kushaq का भारत मे स्कोडा की बिक्री में बहुत ज्यादा योगदान है। हालांकि कंपनी का कहना है उनकी यह कार कम कीमत मे बढ़िया परफ़ॉर्मर कार है इस लेटेस्ट कार के फीचर, स्पेसिफिकेशन, और कीमत के बारे में विस्तार से जान लेते है।
इसे भी पढ़े
Hyundai Exter 2023 : जानिए फीचर स्पेसिफिकेशन और प्राइस
Skoda Kushaq इंजन और ट्रांसमिशन
बात करे इंजन और ट्रांसमिशन तो इस शानदार कार का इंजन 1498 cc का दिया गया है। इसका इंजन 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन है। यह 4 सिलेंडर इंजन है जिसमे Valves per cylinder 4 दिया गया है। इसमे आपको 7 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बात करे क्लच की तो ड्राई डबल क्लच दिया गया है। बात करे इस कार के अधिकतम शक्ति की तो 5,000-से 6,000 आरपीएम पर 147.51 बीएचपी और 1,600-3500 आरपीएम पर 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन टाइप इसमे ऑटोमैटिक दिया गया है
|
इसे भी पढ़े टोयोटा ने अपने नई ब्रांड से पर्दा हटाया : पेश किया 2024 Toyota GR Corolla circuit edition.
Skoda Kushaq features
Skoda Kushaq जानिए स्पेसिफिकेशन फीचर और प्राइस |
बात करे बाहरी डिजाइन और फीचर की तो इस कार में आपको मून रूफ, सन रूफ, रियर स्पॉइलर, रियर विंडो डिफ़ॉगर, 17 inch का एलाय व्हील, out side Rear view Mirror turn Indicators, integrated Antenna, cornering fog lamps, roof rail, दिया गया है। साथ ही कार में एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, एलईडी DRLs दिए गए है। इसमे एडजस्टेबल हेडलाइट्स दिए गए है।इसके साथ ही और भी बहुत सारे छोटे छोटे फीचर्स दिए गए है।