Suzuki Burgman Street 125: भारतीय मार्केट इस समय टू व्हीकल एक से बढ़कर एक आ रही है क्योंकि भारतीय बाजार में इस समय टू व्हीलर की डिमांड काफी ज्यादा है और लोगों का रुझान गाड़ियों की तरफ बहुत ज्यादा बढ़ गया है इसी को देखते हुए कंपनियों के बीच में भी एक होड़ सी बन गई है की कम कीमत में बेहतरीन गाड़ी लॉन्च करके ग्राहकों को आकर्षित किया जाए.
इसी कड़ी में आज हम आप सबके सामने Suzuki Burgman Street 125 के बारे में जानकारी लेकर आए हैं क्या स्कूटर काफी शानदार है और आपके सफर के लिए काफी आरामदायक भी है चलिए अगर आप भी कोई स्कूटर का बाइक लेने की प्लान कर रहे हैं तो हो सकता है यह आर्टिकल आपके काफी काम आ जाए

Suzuki Burgman Street 125 इंजन
Suzuki Burgman Street 125 मैं आपको 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर और कूलड इंजन मिलता है। इस बाइक मे 6750 आरपीएम पे 8.7 पीस का मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10 पॉइंट एंड का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है और सबसे कमल की बात है कि यह इंजन T20 फ्यूल यानी 20℅ एथेनाल से चलता है।
फीचर्स में लाजवाब
Suzuki Burgman Street 125 के फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम मिलता है सेफ्टी के लिए इसके साथ इसमें शटर लॉक जैसी बेहतरीन सुविधा मिलती है इतना ही नहीं इसमें आपको अंदर सीट स्टोरेज की बात करें 21,5 लीटर मिलता है

उसके साथ इसमें आपको बहुत सारे छोटे मिलते हैं फीचर्स जैसे कैरी हूक, एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन इंजन कील स्विच, डिस्प्ले जैसे कई सारे फीचर्स मिलते हैं इसके साथ ही आपको इस स्कूटर में आपको एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।
Suzuki Burgman Street 125 जबरदस्त डाइमेंशन
Suzuki Burgman Street 125 डाइमेंशन की बात करें तो इसकी चौड़ाई 715 मिली मीटर लंबाई 1880 मिलीमीटर ऊंचाई 1140 मिलीमीटर दिया गया है इस स्कूटर का सैडल हाइट 780 मिलीमीटर मिलता है
साथ ही ग्राउंड क्लीयरेंस कि अगर बात करें तो 160 मिली मीटर और वही व्हीलबेस इसका 1265 मिली मीटर दिया गया है इस स्कूटर में टैंक की फ्यूल कैपेसिटी 5.5 लीटर की मिलती है वहीं इसके कुल वजन की बात करें तो 110 किलोग्राम दिया गया है।
टॉप स्पीड और परफॉर्मेंस
Suzuki Burgman Street 125 के टॉप स्पीड पर फाइनेंस की बात करें तो इस स्कूटर का ओवरऑल माइलेज 48 किलोमीटर प्रति लीटर क्या मिलता है कोई इसके टॉप स्पीड की बात करें तो यह 95 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड देती है।
Suzuki Burgman Street 125 की कीमत
Suzuki Burgman Street 125 की कीमत क्या का नजर डालें तो यह स्कूटर आपको एक शोरूम दिल्ली में 95,800 रुपये के आसपास पड़ेगी वहीं ऑन रोड इसकी कीमत 1, 14,844 रुपये आपको पड़ती है और अगर आप इस स्कूटर को एमआई पर लेने की सोच रहे हैं तो मात्र 11,000 के डाउन पेमेंट पर आप इसे ले सकते हैं।
अगर आप इसे 3 साल की एमआई पर लेते हैं तो हर महीने आपको 3336 रुपए भरने पड़ेंगे वहीं अगर आप 60 महीने की एमआई पर लेते हैं तो हर महीने आपको 2191 रुपए की ईएमआई देनी पड़ेगी।
Suzuki Burgman Street 125 colors
भारतीय मार्केट में फिलहाल या इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन कलर में उपलब्ध है जो इस प्रकार है
- Metallic Matte Steller Blue
- Metallic Matte Black no 2
- White
suzuki Burgman street 125 video
Disclaimer
Suzuki Burgman Street 125 के बारे में हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से जानकारी की इकट्ठा करके लिखा है हो सकता है इसमें आपको थोड़ा बहुत ऊपर नीचे देखने को मिल जाए इसलिए हम आपसे यह विनती करते हैं
कि अगर आप यह स्कूटर लेने के प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसके बारे में पता करें या इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर और अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ले धन्यवाद
इसे भी पढ़े