Tata harrier Facelift: टाटा मोटर्स ने अपनी Tata harrier Facelift की बुकिंग डेट कर एलान कर दिया है। आप 6 अक्टूबर से इसकी बुकिंग शुरू करा सकते है। टाटा मोटर्स ने इस शानदार कार का टीजर जारी कर दिया है। फिलहाल टाटा ने केवल इसका फ्रंट हिस्सा ही टीजर में दिखाया है। रिपोर्ट के अनुसार इसके interior और एक्सटेरियर में कई बदलाव देखने को मिल सकता है। अगर आप कार लेने की सोच रहे है तो थोड़ा सा इंतजार कर लीजिए, क्योंकि बाद में पछताना न पड़े। यह आपके लिए एक अच्छा सा विकल्प हो सकता है। चलिये जान लेते है इस शानदार Tata harrier Facelift के बारे में विस्तार से।
फीचर्स और डिजाइन
Tata harrier Facelift के ग्रिल और बम्पर के काफी बदलाव किए गए है। इसमे एक नई क़वालिटी का एलईडी हैडलैम्प डाला गया है। और इसके DRL’s एलईडी लाइट बार डिजाइन के साथ अपग्रेड किया गया है आपको इसमे एक नया बेहतरीन डैशबोर्ड, सेंट्रल कंसोल, एक बड़ा सा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दिए गए है साथ मे आपको इसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन सपोर्ट सिस्टम, दिए गए है। साथ ही इसमे 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, chrome polish टाटा का logo आदि दिए गए है। इसके साथ ही इसमे आपको वायरलेस चार्जर, टच बेस्ड HVAC,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 digree कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ADAS और sun roof जैसे फीचर्स दिए गए है
इसे भी पढ़े
Bajaj Pulsar N150: मार्केट में धूम मचा रही है, जाने कीमत
Tata harrier Facelift इंजन और स्पेसिफिकेशन
Tata harrier Facelift में मिली रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 2.0 लीटर डीजल इंजन को ही रख सकती है। आपको बता दे यह इंजन 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। रिपोर्ट के अनुसार इसे कार को सिक्स स्पीड एमटी या six speed At के साथ दिया जा सकता है। इसमे नंबर ऑफ सिलेंडर चार होगी। और प्रति सिलेंडर 4 Valve दिए गए है।
Tata harrier Facelift की कीमत
Tata harrier Facelift की अनुमानित कीमत 15 लाख दी गयी है जिसमे टॉप वेरिएंट्स आपको 20-25 लाख तक ले जा सकती है। इस कार की बुकिंग फिलहाल 6 सितम्बर से शुरू हो रही है। कीमतों में आपको थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है। बाकी का सारे अपडेट आपको इस कार के लांच होने के बाद मिल जाएगा। तो चलिए फिलहाल बने रहिए हमारे साथ।
इसे भी पढ़े
Tata Tigor EV: धमाल मचा रही है, जाने कीमत, फीचर्स, और स्पेसिफिकेशन