दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Tata Punch EV के बारे में जो टाटा की इलेक्ट्रिक कार होगी। आपको बता दे टाटा इए समय भारत मे सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बेचने वाली EV निर्माता है। टाटा ने अपने इलेक्ट्रिक कारों की शुरुवात Tata nexon EV के लांच के साथ कि थी।
जिसके बाद टाटा ने टियागो और टिगोर इलेक्ट्रिक वर्जन को मार्केट में उतारा, वही अब टाटा मोटर्स अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक SUV से पर्दा हटाने की तैयारी कर रही है। आपको बता दे Tata Punch देश मे टाटा मोटर्स का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है और टाटा इस साल इसे Tata punch EV के रूप में यानी इलेक्ट्रिक अवतार में उतारने की तैयारी कर रही है ।
लुक और डिजाइन
अगर इस गाड़ी की लुक और डिजाइन की बात करे तो उम्मीद है कि Tata punch EV अपने आइस मॉडल के जैसे होगी। इसका आइस का मतलब (इंटरनल कम्बशन इंजन)! वैसे देखा जाए तो Tata punch की अपेक्षा Tata punch EV के लुक में कुछ छोटी छोटी चेंजेस हो सकती है। ऐसा मानना है कि punch EV कंपनी के EV पोर्टफोलियो में नेक्सन और टियागो के बीच पोजीशन की जाएगी। और इसके पेट्रोल मॉडल की अपेक्षा Tata punch EV में बहुत सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते है
Tata punch EV बैटरी और रेंज
करे TATA PUNCH EV की बैटरी के बारे में तो यह टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जो अल्फा प्लेटफार्म पर आधारित होगी। इसमे 25 KWH का बैटरी पैक मिलने का उम्मीद है जिसे एक बार चार्ज करने पर लगभग 250 से 300 KM की यात्रा कर सकते हैं और मजे की बात यह कि यह SUV फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। देखना यह है कि क्या सच मे यह गाड़ी 250 से 300 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज पेश कर सकती है।
Tata punch EV लांच टाइम
अगर हम बात करे या गाड़ी की लांच टाइम की तो एक रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स इसे इस साल छमाही के बाद लांच कर सकती है
Tata punch EV प्राइस
अगर हम बात करे इस कार की कीमत की तो फिलहाल अभी टाटा मोटर्स के तरफ से अभी तक Tata punch EV के कीमत का कोई खुलासा नही हुआ है। हालांकि एक रिपोर्ट्स के अनुसार अगर हम बात करे तो भारतीय मार्किट में इस कार की कीमत एक्सशोरूम 11 लाख से लेकर 13 लाख तक हो सकती है। जैसा कि आपको फिलहाल पता है कि मार्किट में टाटा मोटर्स का ICE वर्जन में मौजूद है और इसकी कीमत फिलहाल एक्सशोरूम 6 लाख से लेकर 10 लाख तक है ।
Tata punch EV फीचर्स
अगर हम बात करे इस गाड़ी की फीचर्स की तो इसमें आपको एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल के कार प्ले के साथ 7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है इसके अलावा सेमी डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, मल्टी मोड रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, टैक्शन कंट्रोल ऑटोमेटिक AC, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट AIRBAG, EBD जे एबीएस जैसे और भी शानदार फीचर्स मिलने की उम्मीद है
इसे भी पढ़े Honda activa 7G : know features specifications and price
Tata Punch EV का मुकाबला
अगर हम बात करे या गाड़ी की मुकाबले की तो इसका टक्कर भारतीय मार्किट में Citron ec3 से होगी। जो 2023 में ही भारत मे लांच होगा जिसमें लगभग 350 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलने की संभावना है साथ ही इस गाड़ी का मुकाबला मार्केट में XUV 400 से भी है
उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अच्छा लगे तो हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।हमारी कोशिश रहती है कि हम आपको गाड़ियों के बारे में और अच्छे तरीके बता सकें।अगर आप कुछ सुझाव भेजना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े
Maruti S-Presso: कीमत 5 लाख से भी नीचे, माइलेज 25 का, जाने इसकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन