भारतीय मार्केट में टाटा का अपना अलग ही जलवा है टाटा की गाड़ियों का दमदार स्टाइल और बोल्ड डिजाइन कस्टमर को काफी इंप्रेस करता है और इसमें से टाटा के गाड़ी Tata Safari 2025 को जब भी आप रोड पर देखते हैं तो उसकी दमदार स्टाइलिंग और शानदार कहे या बोल्ड डिजाइन मन को छू जाती है इसका मुख्य कारण है यह की भीड़ में भी अपने अट्रैक्टिव लुक के कारण काफी अलग नजर आती है।
इस गाड़ी के बड़े फ्रंट ग्रील,एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, और 19 इंच के शानदार एलॉय व्हील्स इस गाड़ी को रॉयल और मजबूत लुक देते हैं। तो अगर आप भी चाहते हैं ऐसी रॉयल और लग्जरी गाड़ी का आनंद लेना या ऐसी लग्जरी गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो हो सकता है यह आर्टिकल आपके काफी काम आ जाए क्योंकि हम यहां पर इस गाड़ी के बारे में पूरी तरीके से बिस्तार मे रिव्यू करने जा रहे हैं।
शानदार इंटीरियर
Tata Safari 2025 का इंटीरियर आपको काफी शानदार दिखने वाला है इस कार के इंटीरियर में आपको प्रीमियम लेदर फिनिश मल्टी कलर एंबिएंट लाइटिंग और बड़े स्पेस के साथ किसी लग्जरी कार के जैसा फील होने वाला है आपको बता दे भारतीय मार्केट में यह कार कई सारे शानदार फीचर के साथ मौजूद है जो आपके फैमिली के लिए बिल्कुल परफेक्ट बैठता है और सबसे बड़ी बात यह है कि यह गाड़ी लंबी यात्राओं में भी कंफर्टेबल सेट होने के वजह से थकान महसूस नहीं होने देती है और ड्राइवर के लिए इसका बॉस मोड काफी खास बनाता है।
Tata Safari बेजोड़ इंजन

Tata Safari 2025 मैं आपको शानदार इंजन मिलने वाला है जो की 1956 सीसी के शानदार मजबूत पावर के साथ लेस है टाटा सफारी के इस इंजन में आपको 167.62 बीएचपी का पावर मिलता है साथ यह 350 NM का टार्क जनरेट करता है इस कार में सीटिंग कैपेसिटी 6 से 7 लोगों की मिलती है और प्रति लीटर या 16.3 किलोमीटर का एवरेज देती है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 50 लीटर की है
Tata Safari top features
Tata Safari 2025 मैं आपको कई सारे शानदार टॉप फीचर्स मिलने वाले हैं जैसे कि आपको इसमें वेंटिलेटेड सीट्स, ड्राइव मोड्स, एयर प्यूरीफायर, 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, powered front seats, मिलता है इतना नहीं इसमें आपको 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम पूरी तरह से डिजिटल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे शानदार बेहतरीन फीचर्स मिलता है इस गाड़ी में आपको ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल जैसा खास फीचर्स मिलता है जो इस गाड़ी को काफी खास बनाता है।
Tata Safari सेफ्टी का नया भरोसा

Tata Safari 2025 को सेफ्टी के मामले में ग्लोबल N-CAP से फाइव स्टार रेटिंग मिली है क्योंकि इस गाड़ी में आपको आपकी सुरक्षा का काफी ज्यादा ख्याल रखते हुए कंपनी ने 7 एयर बैग और लैंड डिपार्चर वार्निंग एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल फारवर्ड कोलाइजन वार्निंग जैसी सुविधा भी है इतना नहीं इसमें आपको ADAS जैसा बेहतरीन फीचर्स मिलता है।
Tata Safari 2025 की कीमत
भारती मार्केट में टाटा सफारी की कीमत 15.50 लाख से लेकर 27.25 लाख तक है। और ऑन रोड इस गाड़ी कीमत आपको लगभग 30 लख रुपए तक के आसपास पड़ सकती है अगर आप टॉप मॉडल खरीदते हैं ।
Tata Safari कितने कलर में भारतीय मार्केट में उपलब्ध है
Tata Safari लाल भारती मार्केट में 7 कलरों में उपलब्ध है जो इस प्रकार से है
- Stardust Ash Black Roof
- Cosmic gold black roof
- Galactic Sapphire Black Roof
- Supernova copper
- Lunar slate
- Stellar Frost
- Oberon black
Disclaimer
Tata Safari 2025 के बारे में यह जानकारी हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करके आपके सामने पेश किया है हो सकता है इसमें आपको समय और स्थान के अनुसार कीमत और फीचर्स में कुछ बदलाव देखने को मिले इसके लिए अगर आप यह गाड़ी लेने की प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर संपर्क करें
इसे भी पढ़े
Skoda Kushaq जानिए स्पेसिफिकेशन फीचर और प्राइस Mahindra Marazzo 2025, सेफ्टी, स्टाइल, स्पेस का जोरदार कांबिनेशन Jeep compass स्टाइल और दमदार मे नंबर 1