Top 4 best electric cars under 15 lakh in 2023:जानिए लुक और फीचर के बारे
दोस्तों इस आर्टीकल में हम आपको Top 4 best electric cars under 15 lakh in 2023 के बारे में बताएंगे। जैसा कि आप जानते है भारत मे इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मार्किट काफी तेजी से बढ़ रहा है । पेट्रोलियम और डीजल की बढ़ती महंगाई से परेशान लोग अब अपना रुख इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ कर रहे है। Top 4 best electric cars under 15 lakh in 2023
बहुत सारी कंपनिया मार्किट में अपनी अपनी इलेक्ट्रिक कारें लांच कर रही है ऐसे में आप भी कंफ्यूज है की कौन सा कार ले कौन सा नही। क्योंकि आपको बेस्ट इलेक्ट्रिक कार भी चाहिए साथ मे बजट वैल्यू भी देखना है। इसलिए हम आपके लिए लाए है Top 4 best electric cars under 15 lakh in 2023 जिनकी फीचर भी शानदार है और लुक भी काफी इम्प्रेसिव। तो चलिए हम विस्तार से इन गाड़ियों के बारे में जान लेते है।
Top 4 best electric cars under 15 lakh in 2023 list
- Tata Tigor EV
- Mahindra E-Verito
- Tata Tiago EV
- Tata Nexon EV Prime
Tata Tigor EV
आपको बता दे टाटा मोटर्स ने अपनी अपडेटेड कार Tata Tigor EV को भारतीय मार्केट में लांच कर दिया है। आपको बता दे इस कार आपको बहुत सारे शानदार फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। Tata tigor EV 26 KWH लिक्विड कूल्ड IP 67 रेटेड बैटरी पैक के साथ आता है। इसमे एक इलेक्ट्रिक मोटर भी जोड़ा गया है। इसमे पावरट्रेन 74 BHP और 170 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का कहना है कि Tata Tigor EV का ड्राइविंग रेंज लगभग 315 किलोमीटर के आसपास है। इस कार में मल्टी मोड रिजेन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, TPMS, एक टायर पंचर रिपेयर किट, आदि दिए गए है। फुल जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे!
Tata Tigor EV में 7 इंच का इंफोनमेन्ट सिस्टम, मल्टीमोड रिजनरेटिव ब्रेकिंग, ऑटो AC, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर शीट, ऑटो हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, से लैस बेहतरीन फीचर दिए गये है। साथ ही Tata tigor EV में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए ईबीडी के साथ एबीएसए, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, डुअल फ्रंट एयर बैग, डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा जैसे शानदार फीचर दिए गए है। इसकी बैटरी फ़ास्ट चार्जर से मात्र 60 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है । Tata Tigor EV की प्राइस एक्सशोरूम 12.49 लाख से शुरू होकर 13.75 लाख के बीच जाएगी। Top 4 best electric cars under 15 lakh in 2023
Mahindra E-Verito
आपको बता दे महिन्द्रा की यह इलेक्ट्रिक कार Mahindra E-Verito मात्र दो वेरिएंट्स में ही उपलब्ध है। पहला है Mahindra E-Verito D2 और दूसरा Mahindra E-Verito D6। यह एक 5 सीटर कार है इसमे जो है थ्री फेज 72 वोल्ट की इलेक्ट्रिक बैटरी दी गई है। जिसे 31 किलोवाट की बैटरी पैक की पावर मिलती है। अगर हम बात करे इस कार की पावर की तो यह 41 पीएस और 91nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 86 किलोमीटर प्रति घंटा है। Top 4 best electric cars under 15 lakh in 2023

अगर Mahindra E-Verito की फीचर्स की बात करे तो इसमे आपको बॉडी कलर डोर हैंडल्स, बम्पर,4 डोर पावर विंडो सन वाइजर, ड्राइवर साइड एयर बैग, एन्टीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हाइट अडजेस्टबल सीट, आदि शानदार फीचर्स दिए गए है। Mahindra E-Verito डायमंड व्हाइट, और डिसेट सिल्वर कलर में उपलब्ध है। इसका प्राइज आपको एक्सशोरूम 9.13 लाख से 9.46 लाख के बीच पड़ जाएगी।ऑन रोड आपको 11 लाख के करीब पड़ेगा। Top 4 best electric cars under 15 lakh in 2023
Tata Tiago EV
अगर हम बात करे Tata Tiago EV के बारे में तो इस गाड़ी का लुक काफी शानदार है। और यह एक बेस्ट लुकिंग हैचबैक कार है। इस कार की बड़ी बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 315 किलोमीटर का रेंज देगी। और छोटी बैटरी 250 से ज्यादा। लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि इसकी बड़ी बैटरी 150 किलोमीटर तक कि ही रेंज दे पाती है। यह कार 75पीएस और 114 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस गाड़ी का इंटीरियर लुक काफी शानदार दिखता है। Top 4 best electric cars under 15 lakh in 2023

इसमे क्रूज कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रेन सेंसिंग वाइपर्स, स्मार्ट वॉच कनेक्टविटी, जैसे बहुत सारे स्पेशल फीचर दिए गए हैआपको बता दे इस गाड़ी का बूट स्पेस काफी अच्छा है लेकिन टाटा ने स्पेयर व्हील वाले स्पेस में बैट्री पैक को जगह दे दिया है। फिर भी आप इसमे अपना दो तीन बड़ा बैग रख सकते है। यह गाड़ी आपको एक्सशोरूम प्राइस 8.69 लाख से शुरू होकर 11.99 लाख तक पड़ जाएगी। Top 4 best electric cars under 15 lakh in 2023
Tata Nexon EV Prime

उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अच्छा लगे तो हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।हमारी कोशिश रहती है कि हम आपको गाड़ियों के बारे में और अच्छे तरीके बता सकें।अगर आप कुछ सुझाव भेजना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े
आ रही है धूम मचाने Tata Nexon 2023: कीमत मात्र 8 लाख, जानिए इसकी शानदार फीचर की कीमत