Top 5 bikes under 1 lakh
इस आर्टिकल में आज हम Top 5 bikes under 1 lakh पहिया वाहन के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए काफी परफेक्ट रहेगा उसके साथ शक्ति माइलेज भी आपको 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक मिलेगी। आजकल हर कोई किफायती दाम में दो पहिया वाहन खोज रहा है क्योंकि महंगाई के दौर में जेब का ख्याल सबको पहले आता है और कम दाम में शानदार माइलेज वाली मोटरसाइकिल खरीदना चाहता है आज हम आपके लिए इस लेख में ऐसे ही Top 5 bikes under 1 lakh लेकर आए हैं जिसका माइलेज भी अच्छा हो और उसका लुक पहली नजर में आपको भा जाए।
Hero splendor plus
भारतीय मार्केट में हीरो की यह बाइक काफी शानदार है और Top 5 bikes under 1 lakh की बात करें तो यह बाइक आपको एक लाख की रेंज तक आसानी से मिल जाती है। आपको बता दें हीरो स्प्लेंडर कि भारतीय बाजार में मौजूदगी लगभग तीन दशक से है और इस बाइक को बहुत ज्यादा अपडेट्स नहीं मिलने के बावजूद भारतीय मार्केट में दूसरा ब्रांड की बाइक को टक्कर दे रही है आपको हीरो स्प्लेंडर प्लस में कई सारे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे एक्सपर्ट के अनुसार जिन्हें अच्छी हैंडलिंग और ज्यादा माइलेज वाली बाइक चाहिए उनके लिए बाइक काफी परफेक्ट है।
डिजाइन
इस शानदार मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर की बात करें तो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इस बाइक डिजाइन के मामले में भी काफी पॉप्युलर है कंपनी ने अपनी नई स्प्लेंडर प्लस का बॉडी वर्क भी स्टैंडर्ड मॉडल के हिसाब से रखा है हालांकि कंपनी इसमें कुछ नए कॉस्मेटिक अपडेट्स दिए हैं जिसमें आपको क्रोम एग्जास्ट मफलर कर और ग्राफिक्स शामिल है इस बाइक के टॉप वैरियंट में कंपनी ने सेल्फ स्टार्ट का सिस्टम दिया है और भारतीय मार्केट मे यह 9 कलर में फिलहाल उपलब्ध है।
Price
हीरो स्प्लेंडर प्लस के कीमत की बात करें तो बाइक फिलहाल आपको भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम दिल्ली 78,000 के आसपास पड़ेगी वहीं अगर आप इसे ऑन रोड कीमत देखते हैं तो 92,000 के आसपास पड़ेगी। for full information click here
Honda shine 100
Top 5 bikes under 1 lakh की बात करें तो होंडा शाइन 100 का नाम भी ध्यान में आता है या बाइक काफी शानदार है और काफी ठोस दिखती है और रोजाना के इस्तेमाल के हिसाब से परफॉर्मेंस में काफी अच्छी है और इसके कीमत भी आपको अंडर 1 लाख है आपको बता दे इस बाइक को आप ट्रैफिक में भी आसानी से हैंडल कर सकते हैं लेकिन इस बाइक को हम हाईवे फ्रेंडली नहीं कर सकते हैं।
Engine
होंडा शाइन 100 में आपको फोर स्ट्रोक SI इंजिन मिलता है। जो 98.98 CC का है। यह बाइक 5000 RPM पर 8.05 nm का टार्क़ जेनरट करती है। और यह 01 सिलेंडर बाइक है। इस बाइक मे आपको किक और सेल्फ दोनों का option मिलता है।
Price
वही इस बाइक बाइक की कीमत की बात करे तो आपको यह बाइक एसशोरूम दिल्ली मे लगभग 67,000 रुपये के आसपास पड़ेगी। वही on road इस बाइक की कीमत 80,000 रुपये के आस पास पड़ेगी। और भी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे । (Honda shine full information)
Hero Xtreme 125R
Top 5 bikes under 1 lakh की बात करें तो हीरो की या बाइक भी काफी वैल्युएबल है और आपके बजट में भी है यह बाइक काफी शानदार दिखती है और इसका स्पोर्टी लुक आपको काफी पसंद आयेगा।
इंजन
Hero Xtreme 125R के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 124.7 सीसी का एक पावरफुल इंजन मिलता है जो 8250 rpm पर 11. 55 का मैक्सिमम शक्ति जनरेट करता है। और 6500 rpm पर 10.5 nm का टार्क जनरेट करता है।
Price
Hero Xtreme 125R की शुरुआती कीमत 96,000 से शुरू होती है और ऑन रोड आपको लगभग 1,10000 आसपास पड़ेगी । यह बाइक भारतीय मार्केट मे तीन कलरों मे उपलब्ध है। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे।
Hero Xtreme 125R full information
TVS Raider 125
Top 5 bikes under 1 lakh की बात करें तो टीवीएस की है बाइक भी काफी शानदार है और काफी कम बजट के साथ यह गुड लुकिंग भी है। यह बाइक आपके लिए काफी परफेक्ट साबित हो सकती है इसका स्पोर्टी लुक काफी शानदार है और आप इसके कायल हो जाएंगे।
Engine
TVS Raider 125 के इंजन की बात करें तो इसमें आपको फोर स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 124.7 सीसी का है इसके साथ ही यह 6500 आरपीएम पर 10.5 nm का अधिकतम टार्क जेनरेट करता है।
Price
TVS Raider 125 की कीमत की बात करें तो इस बाइक का एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 97000 से शुरू होता है और ऑन रोड आपको लगभग 1 लाख 1, 11000 के आसपास पड़ेगी।
TVS Raider 125 full information
Bajaj Pulsar N125
Top 5 bikes under 1 lakh की बात करें तो बजाज के बाइक भी काफी अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है और भारतीय मार्केट में फरवरी 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक के रूप में अपनी परफॉर्मेंस दर्ज कराई है इस बाइक का स्पोर्टी लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है और एक कारण है कि लोग इसके दीवाने बने हुए हैं कम बजट में या बाइक मार्केट में गर्दा मचा रही है।
Engine
Bajaj pulsar 125 के इंजन की बात करें इसमें आपको 124.58 सीसी का शानदार इंजन मिलता है जो बजट के हिसाब से एकदम परफेक्ट है इसमें आपको सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 6000 आरपीएम पर 11 nm का अधिकतम टार्क जनरेट करता है। इसमें आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।
Price
Bajaj pulsar 125 की कीमत पर अगर हम आज डालें आपको एक शोरूम दिल्ली में 94,000 से लेकर 98,000 के आसपास पड़ेगी कोई अगर आप इसे ऑन रोड देखते हैं तो 1,10,000 से ₹1,15000 के आसपास कीमते जायेगी। ज्यादा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। bajaj pulsar 125 full information
Disclaimer
इस आर्टिकल में हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से Top 5 bikes under 1 lakh के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है अगर आपको लगता है कि कहीं पर कोई गलती है तो आप हमें अपना कीमती सुझाव दे सकते हैं।
इसे भी पढे
Tata punch Ev 2025: जाने कैसी है ये कार, कितनी होगी कीमत
New Bajaj chetak 3503 2025: मार्केट मे मचायेगी तहलका। जानिये इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में