Tata Harrier Ev SUV मिलेगी 500 km की रेंज
टाटा मोटर्स जल्दी ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट मे Tata Harrier Ev SUV जल्दी ही भारतीय मार्केट में लांच करने वाली है रिपोर्ट के अनुसार यह 500 किलोमीटर का Range देगी। आपको बता दे अभी तक टाटा मोटर्स ने भारतीय मार्केट में अपनी तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लांच किया है। जो Tiago Ev, Tigor Ev, व nexon Ev है। आपको बता दे फिलहाल टाटा मोटर्स की यह कार केवल डीजल वेरिएंट्स में उपलब्ध है। और अब टाटा मोटर्स Tata Harrier Ev में इससे ज्यादा फीचर और पॉवर दे सकती है। फिलहाल टाटा की इस शानदार कार के लांच होने के बाद कई कंपनियों के कान खड़े हो जाएंगे।
इसे भी पढ़े
Tata Curvv Ev 2024 , होश उड़ाने आ रही है टाटा की यह कार, जाने कीमत, फीचर्स, और स्पेसिफिकेशन
Tata Harrier Ev SUV Launch Date
Tata Harrier Ev SUV में टाटा बहुत सेफ शानदार और attractive फीचर लांच करने वाला है। ख़बरों के अनुसार इस कार पे टाटा मोटर्स ने काफी मेहनत की है और बहुत सारे premium features के साथ मार्केट में लांच करने की तैयारी की है। आपको बता दे कंपनी ने इसे 2023 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। जिसमे लोंगो को यह कार काफी पसंद आई थी। फिलहाल कंपनी Tata Harrier Ev को अगले साल यानी 2024 में लांच कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार इसकी शुरुवाती कीमत, 22 लाख से लेकर 32 लाख के बीच हो सकती है। अगर आप ऐसे किसी गाड़ी की तलाश में है तो थोड़ा सा आपको इंतजार करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़े
Tata safari 2023 launched: इसका लुक देखकर दीवाने हो जायेगे आप, जानिए कीमत और फीचर्स
ADAS और Advance फीचर से होगी लैस
Tata Harrier Ev SUV की फीचर की बात करे तो इसके सारे फीचर प्रीमियम आने वाले है इसमे सबसे बड़ी बात यह है कि आपको ADAS सेफ्टी फीचर् मिलता है इसके साथ ही इसमे आपको 8 एयर बैग मिलने की उम्मीद है इसके साथ ही इसमे आपको stability control, parking sensors, hill assists, wheel drive, जैसे सेफ्टी फीचर मिल सकते है। इसके साथ ही इसमे आपको एक बड़ा सा शानदार डैशबोर्ड, साथ मे एक बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, डिजिटल सेंट्रल कंसोल, टच स्क्रीन स्टीयरिंग, ac, बटन 360° कैमरा, मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही इसमे आपको ड्राइविंग मोड, क्रूज कंट्रोल, panoramic sanroof, जैसे फीचर मिलने वाला है।
मोटर बैटरी और परफॉर्मेंस
Tata Harrier Ev SUV में आपको बेहतरीन पावर के साथ लैस मोटर और शानदार बैटरी कैपैसिटी मिलने की उम्मीद है। जिसकी बजाज5 से Harrier Ev की रेंज 500 किलोमीटर, और टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घण्टे की है। जो कि अब तक के सारी गाड़ीयों से बेहतर परफॉर्मेंस देगी। इसके साथ जी इसमे आपको one wheel ड्राइव का ऑप्शन भी मिलता है। रिपोर्ट के अनुसार इस कार का इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स पेट्रोल वेरिएंट्स के पहले लांच होगा। इसके साथ जी Tata Harrier Ev में आपको DC फास्ट चार्जर भी मिलेगा जो मात्र 40 से 50 मिनट में 10-80% तक Harrier Ev को चार्ज कर देगा। इसकी बैटरी कैपेसिटी 60 KWH से 70 KWH होना चाहिए!
कैसे बुक होगी
Tata Harrier Ev SUV को अगर आप खरीदने के सोच रहे है तो आपको अभी से टाटा मोटर्स की वेबसाइट ev.tatamotors.com पर अपने आप को रजिस्टर्ड करना होगा। आपको सबसे पहले दिए गए फार्म में अपना पूरा नाम, ईमेल, फोन नंबर, और अपनी सिटी को भरना होगा। उसके बाद I agree ,के दोनों बटन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद Captcha डालकर सबमिट कर देना है। जिसके बाद कम्पनी आपको कॉल करेगी और बताएगी की कब तक मिलेगी !
इसे भी पढ़े