TVS Apache RTR 160: भारतीय मार्केट में उसे तो टीवीएस का भी बोल वाला है क्योंकि टीवीएस की जो गाड़ियां होती हैं वह काफी के फायदे डैम में मिलती है और उसके फीचर्स भी गजब होते हैं और आज के समय में भारतीय मार्केट में टीवीएस हीरो और होंडा जैसे कंपनियों को जोरदार टक्कर दे रही है.
इसी कड़ी में हम आपके लिए यहां पर TVS Apache RTR 160 का रिव्यू लेकर आए हैं हम यहां पर इसके फीचर्स कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करेंगे। हो सकता है आपके लिए आप बेहतर विकल्प साबित हो अगर आप गाड़ी लेने की सोच रहे हैं।
TVS Apache RTR 160 का फीचर्स

TVS Apache RTR 160 की फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ऑडोमीटर मिलता है इसके साथ इसमें आपको एलइडी हेडलाइट एलइडी तैल लाइट एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और डे रनिंग लाइट्स मिलता है।
TVS Apache RTR 160 मैं दमदार इंजन
TVS Apache RTR 160 मैं आपको 159.7 सीसी का इंजन मिलता है जिसमें मैक्सिमम टॉर्क 7000 आरपीएम पर 13.85 nm जनरेट करता है वही 16.04 ps मैक्स पावर 8750 आरपीएम पर जनरेट करता है। इस बाइक में आपको कल सेल्फ स्टार्ट सिस्टम मिलता है और हाई स्पीड गियर बॉक्स का ऑप्शन है जिसमें एक नीचे और चार ऊपर का गियर लगता है।
डाइमेंशन और कैपेसिटी

Apache RTR 160 डाइमेंशन का कैपेसिटी की बात करें इसकी चौड़ाई 730 mm,लंबाई 2050 mm, ऊंचाई 1105 mm दी गई है इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर की है और सैंडल हाइट 790 mm दिया गया है ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm व्हील बेस 1300 mm,और karb वेट 137 किलो ग्राम है।
TVS Apache RTR 160 सुरक्षा और ब्रेकिंग
Apache RTR 160 की सुरक्षा और ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको ABS DUEL CHANNAL, पिछले और सामने दोनों पानियों में डिस्क ब्रेक और सामने में टेलीस्कोप और पीछे में मोनोशॉक गियर सस्पेंशन मिलता है।
बेहतरीन कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध
Apache RTR 160 भारती मार्केट में निम्नलिखित कलर बैलेंस में उपलब्ध है जो इस प्रकार है।
- Anniversary Edition
- Pearl white
- Racing Red
- T Grey
- Glossy Black
- Matte Blue
- Matte Black
- Racing Edition
TVS Apache RTR 160 की कीमत
TVS Apache RTR 160 की कीमत की बात करें तो शोरूम दिल्ली में इसकी कीमत 1,21,420 रुपये है। ऑन रोड इसकी कीमत 1,41,865 रुपये पड़ने वाली है।
Disclaimer
TVS Apache RTR 160 किया खबर हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करके आपको दिया है समय और स्थान के हिसाब से कीमत और फीचर्स में बदलाव देखने को मिल सकता है इसलिए खरीदने से पहले नजदीकी डीलरशिप या ऑथराइज्ड वेबसाइट पर जाकर अवश्य पता करें।
इसे भी पढ़े
Tvs Apache RTR 200 4V: धांसू लुक, और दमदार डिजाइन, कीमत मात्र 1.63 लाख
Royal Enfield Hunter 350: सड़कों का किंग, कीमत मात्र इतना ही
Oben Rorr Ez: मात्र एक लाख में 95 kmph की टॉप स्पीड