TVS Jupiter: भारतीय मार्केट में टीवीएस का भी अच्छा पकड़ है और हीरो और होंडा के मुकाबले इसकी बाइक और स्कूटर कम दाम में बेहतरीन फीचर्स के साथ उपलब्ध है, वही जीएसटी रेट कट होने के बाद इसकी कीमतों में काफी छूट मिल रही है इसलिए अगर आप एक अच्छे स्कूटर की तलाश में है तो आपके लिए यह भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है तो चलिए इसके फीचर्स कीमत और स्पेसिफिकेशन पर नजर डाल लेते हैं विस्तार से।
TVS Jupiter के इंजन और ट्रांसमिशन

TVS Jupiter के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो इस स्कूटर में आपको 113.3 सीसी का इंजन मिलता है और यह 5500 आरपीएम पर 9.2 nm का टार्क जेनरेट करता है। और 6500 आरपीएम पर 8.02 ps का पावर जनरेट करता है। यह स्कूटर की और सेल्फ दोनों से स्टार्ट होता है।
TVS Jupiter फीचर्स का जानदार कांबिनेशन
TVS Jupiter मैं आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, और डिजिटल ऑडोमीटर मिलता है। इसके साथ इसमें आपको एलईडी हेडलाइट एलईडी 10 लाइट बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, मिलता है।
TVS Jupiter का परफॉर्मेंस और टॉप स्पीड

TVS Jupiter के परफॉर्मेंस और टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटा की है और 48 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।
Jupiter डाइमेंशन और कैपेसिटी
TVS Jupiter डाइमेंशन और कैपेसिटी के ऊपर नजर डालें तो यह इस प्रकार से हैं इसकी चौड़ाई 665 मिली मीटर लंबाई 1848 मिली मीटर ऊंचाई 1258 मिली मीटर दी गई है फ्यूल कैपेसिटी 5.1 लीटर की है सैंडल हाइट 790 मिली मीटर दी गई है व्हीलबेस 1275 मिनी और ग्राउंड क्लीयरेंस 163 mm दी गयी है। इसका कुल वेट 106 किलोग्राम है।
TVS Jupiter प्राइस भी शानदार
Jupiter क्या कीमत के ऊपर नजर डालें तो इस स्कूटर की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 78,881 रुपए है। वही ऑन रोड इसकी कीमत 91,415 रुपये दी गयी है।
TVS Jupiter कलर वेरिएंट्स
Jupiter केक कलर वेरिएंट्स पर नजर डालें तो यह निम्नलिखित वेरिएंट्स में उपलब्ध है जो इस प्रकार है
- Lunar White Gloss
- Metor Red Gloss
- Titanium Grey Matte
- Dawn Blue Matte
- Stardust Black
- Starlight Blue Gloss
- Galactic Copper Matte
- Twilight Purple Gloss
Disclaimer
Jupiter के बारे में हमने यह जानकारी विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करके आपको दिया है स्थान और समय के हिसाब से कीमत और फीचर्स में बदलाव देखने को मिल सकता है इसलिए जब भी आप यह गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले नजदीकी शोरूम, ऑफिशल वेबसाइट पर जरूर पता।
इसे भी पढ़े
Ather 450 Apex आ रही है 1.96 लाख में, 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ
New Honda X-ADV Adventure scooter. धांसू फीचर्स के साथ लैस, कीमत आपके होश उड़ा देगा
HONDA DIO 2025 आम आदमी का शानदार हमसफर