दोस्तों इस आर्टीकल में हम बात करने वाले है tvs मोटर्स की शानदार बाइक TVS RAIDER 125 2023 के बारे, आपको बता दे या मोटरसाइकिल का लुक बहुत ही अट्रैक्टिव है इस बाइक का मस्कुलर लुक्स, काफी ही पापुलर है साथ ही TVs का प्राइस टैग भी काफी अच्छा है। तो चलिए आपको हम आपको इस आर्टिकल में, इस मोटरसाइकिल की क्या विशेषता है, और इस आप कब खरीद पाएंगे, कहा खरीद पाएंगे, लगभग सभी चीज़ों के बारे बताएंगे। और साथ मे हम ये भी बताने वाले है कि इस बाइक का मार्किट में किस ब्रांड से टक्कर होगा।
तो आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़े और ये जानकारी दोस्तों के साथ भी शेयर करे। फिलहाल TVS अभी इस बाइक की प्रमोटिंग में लगा हुआ है कंपनी ने बहुत सारे टीजर भी जारी किए है इसके कई पार्ट्स को दिखाया भी गया है जिसमे TVS Raider 125 के शानदार रूप से डिजाइन किया गया डे टाइम रनिंग लाइट (DRL ) एलईडी टेललाइट्स, सीट डिजाइन, और साथ मे एक शानदार डिजिटल इंस्टूमेंट कन्सोल के साथ एलईडी हेडलाइट्स शामिल है।
क्या यह बाइक चुनना सही बिकल्प है ?
दोस्तों अगर हम बात करे इस बाइक की चुनने की या खरीदने की तो आपको तो पता है कि भारत मे मोटरसाइकिल के बहुत सारे ब्रांड है और उनके पास भी एक से एक अच्छे बाइक के मॉडल है लेकिन कही न कही प्राइस की तुलना में TVS उनको मात देता है यह गाड़ी अच्छे लुक और डिजाइन के साथ ही प्राइस के मामले में भी काफी किफायती और विश्वसनीय है
इसलिए यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। आपको बता दे TVS RAIDER 125 2023 के बेहतरीन विशेषताओं के साथ बनाया गया है जिसमे इंजन का पावर और माइलेज इसे और भी शानदार बनाती है और मजे की बात यह है कि TVS Raider 125 को आप अलग अलग कलरों में भी ले सकते है इसलिए हो सकता है कि आपकी बजट में ओ सब मिल जाये जिसे आप चाह रहे थे आपको बता दू TVS Raider 125 भारत मे TVS का सबसे ज्यादा बिकने वाला लोकप्रिय बाइक है।
TVS RAIDER 125 2023 price
अगर हम बात करे TVS Raider 125 की प्राइस की तो इसकी शुरुआती कीमत लगभग 85,999 से शुरू होकर 99,990 रुपये एक्सशोरूम पड़ जाएगी। अगर देखा जाए तो मार्किट में कम बजट में यह बाइक बहुत सारी सुबिधाओं को पेश करता है यह बाइक सच मे कम बजट में शानदार हो सकती है आपके लिए।
TVS RAIDER 125 2023 इंजन पावर
आपको बता दे TVS Raider 125 2 वेरिएंट्स में आता है और पहला वेरिएंट्स 11.38 ps और 7500 आरपीएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वही दूसरा वेरिएंट, 11.2 nm के साथ 6000 आरपीएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इंजन में 5 स्पीड गियरबॉक्स जुड़ा हुआ है और इस बाइक में उच्च माइलेज के लिए इको मोड दिया गया है
आपको बता दे TVS Raider 125 में माइलेज और ईंधन की दक्षता के बाद कि बृद्धि के साथ इस बाइक के प्रदर्शन में लगभग 3 प्रतिशत की कमी आई है। आपको बता दे इस बाइक में उच्च पिकअप के लिए पावर मोड दी जाने की उम्मीद है आपको बता दे TVS मोटर्स का ये दावा है कि इसके गति में लगभग 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है खैर देखते है TVS Raider 125 कितना खरा उतरती है मार्किट में ।
TVS RAIDER 125 2023 features
अगर हम बात करे इस बाइक की फीचर्स की तो इसमें आपको बहुत सारे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। आपको बता दे यदि आप एक ऐसी बाइक की तलाश कर रहे है जो आपके लिए रेसिंग के भी काम आए, जिसमे आपको एक शानदार सफर का अहसास कराए तो TVS Raider 125 पर आंखे बंद कर भरोसा कर सकते है।
आपको इसमे कई सारे कलर ऑप्शन मिल जाएंगे जैसे कि ब्लैक, RED, और सिल्वर। आपको बता दे एबीएस और डुअल सस्पेंसन जैसी बेहतरीन सुबिधा के साथ TVS Raider 125 आपकी यात्रा को और ज्यादा सुखद और मंगलमय बनाएगी। आपको इस बाइक में DRLS, मोबाइल कनेक्टविटी ब्लूटूथ ऑप्शन, राइडिंग मोडस, नेविगेशन, सर्विस डीयू इंडिकेटर, मिलता है साथ मे आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजीटल ट्रिप मीटर मिलेगी।
अगर हम बात करे इस गाड़ी के लुक और डिजाइन की तो इस गाड़ी में आपको नए मॉडल के हैडलैम्प्स ,सिग्नेचर डिजाइन एलमेंट्स और मोनोग्राम शामिल है। इए बाइक का टैंक काफी मजबूत और मस्क्युलर बनाया गया है इसके कलर इस गाड़ी के लुक में चार चांद लगा देते है टैंक का लुक मस्क्युलर होने से बाइक को स्पोर्टी लुक देता है।
TVS Raider 125 mileage
आपको मैं बता दूं अगर आप सच मे एक ऐसी शानदार बाइक की खोज कर रहे है जो आपको कम बजट में बढ़िया क़वालिटी दे तो फिर आपको TVS Raider 125 के बारे में एक बार सोचना चाहिए। यह एक सस्ती बाइक होने के बावजूद ऐसी सुबिधाये और फीचर दे रही है। आपको बता दू अगर आप शायद दूसरी कंपनी की बाइक इतने प्राइस में लेना चाहें तो आपके लिए मुश्किल है TVS Raider 125 का माइलेज काफी अच्छा है इसका माइलेज आपको प्रति लीटर पीछे लगभग 67 किलोमीटर पद जाएगा।
TVS RAIDER 125 2023 specification
अगर हम बात करे TVS Raider 125 के स्पेसिफिकेशन की तो इस गाड़ी का चौड़ाई 785 mm लेंथ 2070 mm hight,1028 mm, फ्यूल कैपेसिटी,10 लीटर, ground क्लीयरेंस, 180 mm, व्हीलबेस 1326 mm कर्ब वेट 123 kg है और अगर हम बात करे लोड धोने की क्षमता की तो ओ 130 kg है और साथ मे इसमे एडिशनल स्टोर दिया गया है इसकी इंजन आयल 1लीटर क्षमता वाला है। इस बाइक में फ्रंट ब्रेक डायामीटर 240 mm का है और रियर ब्रेक डायामीटर 130 MM का है
TVS Raider 125 waiting period after booking
फिलहाल अगर अभी आप इस गाड़ी की बुकिंग करते है तो आपको यह लगभग 10 या 15 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा। और इस वेटिंग पीरियड के बाद आपको यह गाड़ी मिल सकती है चलिये हम आपको बता देते है इस गाड़ी की ऑनलाइन बुकिंग प्रोसेस।
TVS RAIDER 125 2023 को ऑनलाइन कैसे बुक करें?
इसके लिए आपको कम्पनी के आधिकारिक वेबसाइट www.tvsmotor.com पर जाना होगा। और वहां पर आपको जो बाइक या स्कूटी चाहिए उसे सलेक्ट कर ले। अपने राज्य, शहर, और फिर निकटतम शोरुम को भरे। बाइक डीलर से बात करने के लिए अपना संपर्क नंबर उसमे भरे।और ऑनलाइन बुकिंग शुल्क को भरे, और बाइक को रिजर्व करने के लिए भुगतान की प्रक्रिया पूरा कर दे। इतना सब कर दे आपकी बाइक बुक हो जाएगी।
TVS RAIDER 125 2023 competitors
TVS RAIDER 125 2023 review
Review के मामले में यह बाइक एकदम हिट बैठता है। क्योंकि ये valve for money, बेहतरीन माइलेज और लुक्स है है फिलहाल इस बेहतरीन बाइक की बिल्ड क़वालिटी अच्छी नही है लेकिन फिर भी ये गाड़ी काफी प्रभावशाली है आपको बता दे 125 cc की ये बाइक बहुत ही पावरफुल और higher स्पीड के लिए कैपेबल है
इसे भी पढ़े
Pure eV ePluto 7G Max launched: electric scooters की दुनिया मे नया धमाका, 200 किलोमीटर