TVS Ronin Special Edition launch
TVS मोटर्स ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट अपनी नई TVS Ronin Special Edition launch किया है। Tvs ने इस बाइक को त्योहारी सीजन में लांच करके भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में खलबली मचा दी है। इस स्पेशल एडिशन मॉडल को Tvs रोनिन के स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले कई नए कॉस्मेटिक अपडेट किये है। आपको बता दे रोनिन का स्पेशल वेरिएंट्स रोनिन रेंज की तुलना में एक नए ग्राफिक के साथ आता है। अगर आप इस बाइक को लेने की सोच रहे है तो आपको इसके बारे बिस्तार से जान लेना चाहिए हो सकता है आपके लिए यह बेस्ट विकल्प हो सकता है।
TVS Ronin Special Edition अपडेट
आपको बता दे TVS Ronin Special Edition में स्टैंडर्ड रोनिन की तुलना में एक नए ग्राफिक के साथ पेश किया गया है इसमे ट्रिपल टोन स्किम दिया गया है। जिसमे प्राइमरी शेड के रूप में ग्रे, सेकेंडरी शेड के रूप में सफेद और तीसरे टोन में टैंक और साइड पैनल वाली लाल पट्टी दी गयी है। इस बाइक का निचला हिस्सा पूरी तरह से ब्लैक है
साथ ही इसमे स्टैंडर्ड बाइक की तरह R लोगो वाला पैटर्न दिया गया है। इसके हेडलैंप बेजल में ब्लैक थीम दिया गया है इसके साथ ही इसमे आपको इसमे यूएसबी चार्जर, एक फ्लाईस्क्रीन और खास डिजाइन वाले एफआई कवर सहित प्री-फिटेड एक्सेसरीज भी दी गई है। आपको बता दे यह बाइक टॉप-स्पेक रोनिन टीडी अब भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक नए रंग निम्बस ग्रे के साथ उपलब्ध है।
इसे भी पढे
Odysse Evoqis electric bike: धूम मचा रही है यह इलेक्ट्रिक बाइक, जाने कीमत,और स्पेसिफिकेशन
TVS Ronin features और specification
TVS Ronin Special Edition के फीचर्स की बात करे तो आपको इस बाइक में एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, tvs स्मार्ट एक्सोनेक्ट ब्लुटूथ मॉड्यूल, दिया गया है साथ ही इसमे आपको एक ऑफ सेट एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो एबीएस मोड- रेन और रोड, जैसे फीचर्स दिए गए है इसमे स्लीपर क्लच और ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी से लैस है।
TVS Ronin इंजन स्पेसिफिकेशन
TVS Ronin Special Edition के इंजन की बात करे तो इसमे सिंगल सिलेंडर वाला 225.9 cc का आयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो 7,750 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी का पॉवर जेनरेट करता है और 3,750 आरपीएम पर 19.93 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। TVS Ronin में 5 स्पीड गियर बॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
TVS Ronin Special Edition की कीमत
TVS Ronin Special Edition की एक्सशोरूम कीमत फिलहाल भारतीय मार्केट 1,72,700 रखी गयी है। जो कि एक बजट रेंज में बेहतरीन फीचर वाली बाइक है।इसके लॉन्चिंग के समय पर tvs मोटर्स के बिजनेस हेड, प्रिमियम, बिमल सुम्बली ने कहा- की Tvs रोनिन को पिछले साल Tvs मोटर की पहली प्रिमियम लाइफ स्टाइल सेगमेंट मोटरसाइकिल के रूप में लांच किया गया था।
और अब एक साल बाद हमारी अनस्क्रिप्टेड आधुनिक रेट्रो मोटरसाइकलें भारत भर में 1हजारों लोगों को अपनी कहानियां, अपने तरीके से लिखने के लिए प्रेरित कर रही है। हम इस नए एडिशन के साथ इस यात्रा को और आगे तक ले जाने और रोमांचक यात्रा करने के लिए आश्वस्त है।
इसे भी पढे
https://www.carbikesreview.com/yamaha-mt15-v3-bike/