TVS X Electric scooter: आज इस आर्टिकल में TVS X Electric scooter की बात करने वाले है। यह स्कूटर बहुत सारे अत्याधुनिक फीचर से लैस है। हालांकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा है। यह स्कूटर Xleton प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती हुई मांग को देखकर TVS ने इसमे काफी कुछ नई चीजें लाई है। तो चलिए जान लेते है इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर, स्पेसिफिकेशन, कीमत के बारे में ।
TVS X Electric scooter मोटर और बैटरी
इसमे मोटर टाइप PMSM सिस्टम दिया गया है। इसका peak पावर 15ps है बात करे कॉन्टीन्यूएस पॉवर की 11 kw दिया गया है। यह 40 nm का टॉर्क जनरेट करता है। ड्राइव टाइप इसमे Hub मोटर दिया गया है। इसका बैटरी 0-100% लगभग 3:40 मिनट में होता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 140 किलोमीटर की टॉप रेंज देगा।
और इस स्कूटर की टॉप इस स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का कहना है कि यह बाइक 0-60 kmph की रफ्तार केवल 4.5 सेकेंड पकड़ लेता है। इसका बैटरी पावर 4,44 Kw के बैटरी पैक के साथ दिया गया है। इस बाइक को रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट सिस्टम दिया गया है।
टॉप स्पीड | 105 KMPH (प्रति घंटा ) |
BATTERY POWER | 4,44 Kw |
RANGE | 80 KM (किलोमीटर) |
चार्जिंग टाइम | 0-100% लगभग 3:40 मिनट में |
सीट हाइट | 770 MM (मिलीमीटर ) |
रेटेड पॉवर | 11000W |
इसे भी पढ़े
गोगोरो 2 सीरीज electric scooters। जानिए फीचर स्पेसिफिकेशन और प्राइस
TVS X Electric scooter फीचर्स
बात करे इसकी फीचर्स की तो TVS X Electric scooter में आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा जिसमे आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, digital ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल क्लॉक जैसे फीचर दिए गए है। साथ ही इसमे आपको राइडिंग मोड का भी ऑप्शन मिलता है। आप अपनी मनपसन्द राइडिंग मोड में इसे चला सकते है।
इसमे EBS, चार्जिंग स्टेशन लोकेटर, फास्ट चार्जिंग पॉइंट, cruise control, Hill hold, External Speakers दिया गया है। इसमे आपको Regenerative Braking , Anti theft Alarm, music control, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, टर्न सिग्नल लैंप, DRLs, लो बैटरी इंडिकेटर्स दिया गया है।
Dimensions और capacity
TVS X Electric scooter का फ्यूल कैपेसिटी 19 लीटर,, सैडल हाइट,770 mm, ग्राउंड क्लेरेंस, 175 mm है।
TVS X Electric scooter कीमत
TVS X Electric scooter की कीमत ऑन रोड 2.50 लाख है। हालांकि राज्यो के हिसाब से इनकी कीमतों में अन्तर देखने को मिल सकता है।
colour variants
इसमे फिलहाल कंपनी ने एक ही रेड colour वेरिएंट्स निकाला है।
इसे भी पढ़े
Honda activa electric scooters 2023 : जानिए फीचर प्राइस और स्पेसिफिकेशन