Upcoming car नवम्बर 2023 में लांच हो रही है ये कारें
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में 4Upcoming car November नवम्बर महीने launch होने वाली है। आज भारत भी ऑटोमोबाइल मार्केट में एक बहुत बड़ा मार्केट बन गया है। क्योंकि पिछले 10 सालों में ऑटोमोबाइल मार्केट में काफी उछाल आया है। और यही रीजन है कि ऑटोमोबाइल कंपनिया भारतीय मार्केट में जोड़ तोड़ के साथ अपना प्रोडक्ट पेश कर रही है।
आपको बता दे रिपोर्ट के अनुसार ऑटो सेगमेंट्स की दिग्गज जानी मानी कंपनी मर्सिडीज अपने दो कार मॉडल को लांच कर सकती है। जिनके नाम है मर्सिडिज एएमजी सी 43 और मर्सिडिज जीएलई फेसलिफ्ट लांच कर सकती है। इसके साथ ही भारत की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स अपनी टाटा की कार लांच कर सकती है। चलिये हम इन चारों Upcoming car के बारे में बिस्तार से जान लेते है।
इसे भी पढे
2024 Kia carnival facelift का टीजर जारी, जाने भारत मे कब होगी लांच,और कीमत कितनी होगी
Upcoming car Renault Duster
भारत मे इस महीने में रेनॉल्ट कंपनी अपनी Duster मॉडल का एक नया एडिशन लांच कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार इस कार में आपको कई सारे एडवांस और प्रिमियम फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इस कार का डिजाइन और लुक में आपको outgoing कार से थोड़ा बहुत अलग मिल सकता है। इसके साथ जी Renault इस कार में कई तरह के सेफ्टी फीचर्स भी दे सकती है जैसे कि safety एयर बैग, ADAS, आदि। इंजन की बात करे तो इस बाइक में आपको कंपनी के तरफ से 1.3 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। जो लगभग 167.6 बीएचपी की पॉवर जेनरेट कर सकती है।
Mercedes AMG C43 लॉन्च
लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडिज भारत मे इस महीने यानी नवम्बर में अपनी Upcoming car Mercedes AMG C43 को लांच कर दिया है। इस लग्जरी कार में आपको कई सारे लेटेस्ट फीचर्स मिलते है। साथ ही इस कार लुक और डिजाइन आपको चेंज मिल सकता है। रिपोर्ट के अनुसार इस लक्जरी कार में आपको 2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन मिल सकता है। साथ ही इसमे 9 speed ऑटोमैटिक ट्रान्समिशन मिल सकता है। सेफ्टी फिचर्स की बात करे तो इसमे आपको 6 AIRBAG और कई सारे प्रिमियम फिचर्स मिल सकते है।
Mercedes GLE facelift लॉन्च
दिग्गज कंपनी मर्सिडीज भारतीय बाजार में लांच हो चुकी है। मर्सिडिज भारतीय बाजार Mercedes AMG C43 के साथ अपनी शानदार कार Mercedes GLE facelift को लांच कर दिया है। इस कार में 2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन मिल सकता है। साथ ही इसमे आपको ऑटोमैटिक ट्रान्समिशन दिया जा सकता है। इस गाड़ी का एक लुक भी काफी attractive है। इसे बहुत ही शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है।
इसे भी पढे
JiYue 01 electric Suv लांच: सिंगल चार्ज में 720 किलोमीटर चलेगी, जाने कीमत
Upcoming car Tata punch EV
भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स नवम्बर महीने में अपनी upcoming car Tata punch EV को लांच कर सकती है।आपको बता दे अभी यह कार under testing है और टाटा मोटर्स के द्वारा इसकी टेस्टिंग जारी है। रिपोर्ट के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार में आपको नए डिजाइन का अलॉय व्हील दिया जा सकता है।
साथ ही आपको इस कार Tata punch EV का लुक स्टैण्डर्ड टाटा पंच से अलग मिल सकती है। आपको बता दे इस गाड़ी का फ्रंट लुक काफी attractive डिजाइन किया गया है। अगर बात करे इस कार के कीमत की तो Tata punch EV स्टैण्डर्ड वेरिएंट्स से 30 % महंगी पड़ सकती है। रिपोर्ट के अनुसार इस कार का रेंज भी काफी ज्यादा होगा।
इसे भी पढ़े
https://www.carbikesreview.com/mini-cooper-se-electronic-2024/