Volvo C40 recharge Ev को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया गया है। आपको बता दे लग्जरी और शानदार गाड़िया बनाने वाली स्वीडिश कंपनी ने इस नई इलेक्ट्रिक SUV Volvo C40 recharge Ev को पेश किया है। इस कार लुक और फीचर्स काफी शानदार दिखता है भारतीय मार्केट यह कार कई सारे कंपनियों की टेंशन बढ़ाने वाली है। भारत मे इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5 और किआ EV 6 जैसी कारों से होने वाला है आपको बता दे भारतीय मार्किट में यह Volvo की दूसरी कार है और इसे भी कंपनी ने एक ही वेरिएंट्स में पेश किया है चलिए नीचे इस शानदार SUV के बारे में बिस्तार से जान लेते है।
Volvo c40 Recharge Ev
Volvo C40 recharge EV सेफ्टी फीचर्स
आपको Volvo C40 recharge Ev में एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, पॉवर डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, साथ ही एयर बैग की संख्या 7 देखने को मिलेगी। साथ ही इसमे डे नाईट रियर व्यू मिरर, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजार वार्निंग, सीट बेल्ट, एडजेस्टेबल सीट, टायर प्रेशर मॉनिटर, क्रैश सेंसर, आदि सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है।
Volvo c40 Recharge Ev |
Volvo C40 recharge EV interior फीचर्स
Volvo C40 recharge में interior फीचर की बात करे तो आपको इसमे इलेक्ट्रॉनिक मल्टीट्रिप मीटर,लैदर सीट, लैदर स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल ओडोमीटर, ग्लोव कंपार्टमेंट, जैसे फीचर लैस किये गए है। साथ ही इस SUV में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोनमेंट सिस्टम, Google map, Google assistant और प्ले स्टोर का इनबिल्ट सुबिधा, आदि दिया गया है। इसमे आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, रियर स्पीकर्स, फ्रंट स्पीकर्स, रेडियो आदि कई बेहतरीन फीचर दिए गए है।
Volvo C40 recharge Ev Exterior फीचर्स
Volvo C40 recharge के अगर exterior लुक की बात करे तो कंपनी ने इसे काफी शानदार लुक देने की कोशिश की है। इसमे एलईडी टेललैंप, एलईडी हेडलैंप, और बॉडी कलर्ड क्लोज्ड ऑफ फ्रंट फेस, रियर कैमरा, साथ ही 5 स्पोक के डायमंड कट अलॉय व्हील इसे काफी सुंदर लुक देती है। साथ आपको इस Suv में सनरूफ, मुनरूफ़, इंटीग्रेटेड एंटीना, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर आदि दिए गए है
Volvo c40 Recharge Ev |
Volvo C40 Ev डायमेंशन
आपको बता दे इस Suv की लंबाई 4440 mm, चौड़ाई 2,034 mm, ऊँचाई 1591, और बूट स्पेस 413 लीटर दिया गया है। इस Suv की सीटिंग कैपेसिटी, 5 लोगो की बैठने की है। ग्राउंड क्लियरेन्स 171 mm, व्हीलबेस 2,702 mm, फ्रंट ट्रेड 1,598 mm है इस गाड़ी में डोर की संख्या 4 है। इस कार में आपको फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक मिलेंगे।
Volvo C40 recharge Ev battery power
इस Suv में 78 kwh का बैटरी पैक दिया गया है। सिंगल AWD वर्जन और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप वाली यह कार 405 bhp की पावर और 660 nm का टॉर्क जेनरेट करती है। कंपनी का कहना है कि Volvo C40 को एक बार चार्ज करने पर लगभग 530 किलोमीटर तक चला सकते है। कंपनी ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार को 150kw डीसी फास्ट चार्जर के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया है। Volvo कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी को केवल 26 to 27 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
Volvo C40 recharge Ev price
आपको हमारा लेख कैसा लगा कमेन्ट करके जरूर बताएं। हमारी कोशिश यही रहती है कि हम सही तरीके से बिल्कुल देशी अंदाज़ में गाड़ियों के बारे सही खबर बताये। फिर भी अगर आपको लगता है कही कोई त्रुटियां है तो आप हमें लिख सकते है। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि आपके सुझावों पर हम खरा उतरे। धन्यबाद