Yamaha Fz x
Yamaha launch new bike MT 15
अगर हम बात करे YAMHA MT 15 की तो ऑलरेडी मैंने इस बाइक पर फुल आर्टिकल लिख रखे है आप लिंक पर क्लिक करके उसकी फुल जानकारी पा सकते हो। फिलहाल अगर आप शॉर्ट जानकारी ही चाहते है तो आप इस आर्टिकल को कंटिन्यू करिए।
Yamaha launch new bike FZS वर्जन 4.0
Yamaha launch new bike R 15
जैसा कि आप जानते है यामहा रेसिंग गाड़िया ज्यादा बनाती है और यामहा कंपनी खुद ही कहती है कि रेसिंग उनके डीएनए में है। सो कंपनी ने अपनी चौथी पीढ़ी की YAMHA R 15 और R 15 M को लांच किया है आपको बता दे नई YAMAHA R 15 में 155 सीसी इंजन के साथ वीवीए तकनिक दी गयी है साथ ही कंपनी ने नई YAMHA R 15 M को कलर्ड टीएफटी मीटर के साथ लांच किया है।
इसमें आपको LED फ्लैशर्स, स्पेशल सीट, 140 MM सुपर वाइड रेडियल रियर टायर।लाइट वेट 141 किलोग्राम, और एल्युमिनियम की स्विंग आर्म, अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, क्विक शिफ्टर सिस्टम वाई कनेक्ट, एयरोडायनामिक डिजाइन, जैसे शानदार फीचर्स से लैस किया गया है।
और अगर हम बात करे YAMHA R 15 की एक्सशोरूम कीमत की तो भारत मे आपको लगभग 1.94 लाख कीमत चुकाने पड़ेंगे। और अगर बात करे YAMHA R 15 M की तो इसकी कीमत आपको लगभग 1.86 लाख रुपये चुकाने होंगे। बात करे इस बाइक की कलर की तो इसमें आपको रेसिंग ब्लू, डार्क नाईट, मैटेलिक रेड में मिल जाएगी लेकिन कलर को लेकर दाम कुछ ऊपर नीचे हो सकते है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अच्छा लगे तो हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।हमारी कोशिश रहती है कि हम आपको गाड़ियों के बारे में और अच्छे तरीके बता सकें।अगर आप कुछ सुझाव भेजना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े
Kawasaki Ninja 7 HEV: वर्ल्ड की पहली हाइब्रिड बाइक, फीचर्स ऐसा की रहा ना जाएगा।