इस आर्टिकल में हम Zelio little Gracy 2025 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने वाले हैं आपको बता दिए स्कूटर काफी कम कीमत पर भारतीय मार्केट में उपलब्ध है और इसकी बहुत सारी खासियत है इस स्कूटर में आपको बहुत सारे स्पेशल फीचर्स भी मिल जाएंगे। जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले दो सालों से भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर का और इलेक्ट्रिक कारों का मार्केट काफी बड़ा हुआ है!
इसलिए भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए कंपनियां एक दूसरे के कंपटीशन में रोज नई- नई गाड़ियां ला रहे हैं क्योंकि भारतीय मार्केट इस समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए काफी बड़ा मार्केट साबित हो रहा है और पेट्रोल डीजल की बढ़ती महंगाई की वजह से लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ काफी बढ़ा है।
आज हम इस आर्टिकल में इस शानदार स्कूटर के फीचर्स स्पेसिफिकेशन और कीमत के साथ-साथ इसके डिजाइन लुक के ऊपर भी विस्तार से चर्चा करेंगे। और अगर आप भी इस तरह के स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो हो सकता है यह आर्टिकल आपके काफी काम आ जाए तो चलिए हम नीचे चलकर इस आर्टिकल के बारे में आपको विस्तार से बताते है।
लाइसेंस की जरूरत नहीं
आपको बता दें जालियों इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का कहना है कि एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसे चलाने के लिए ना तो ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत है और ना ही रजिस्ट्रेशन की इसकी रनिंग कॉस्ट मार्च आपको 25 पैसे प्रति किलोमीटर पड़ेगी।
Zelio little Gracy 2025 specification
Zelio little Gracy 2025 इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस गाड़ी का रेंज जो है आपको एक बार चार्ज करने में 50 से 60 किलोमीटर तक मिलेगा। इसका जो चार्जिंग टाइम रहेगा वह 7 से 8 घंटे का है और इसमें आपको मोटर टाइप जो है बीएलडीसी मिलेगा। वही इस गाड़ी में आपको आगे और पीछे दोनों तरफ का ब्रेक ड्रम सिस्टम मिलेगा।

Zelio little Gracy 2025 features
kerb weight | 80 kg |
Load Carriying Capicity | 150 kg |
Top speed | 25/hr |
Motor Type | BLDC |
Scooter Speed | Slow |
Battery Type | Lead Acid |
Battery Capacity | 1.54 Kwh |
Motor Warranty | 2 years |
Charging | At Home |
Starting | Self start only |
Zelio little Gracy 2025 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बात करें इसमें आपको इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल डिजिटल मिलता है और उसके साथ इसमें आपको एंटी थेफ्ट अलार्म यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की लेस इग्निशन डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल ट्रिप मीटर डिजिटल ओडोमीटर और इसके साथ-साथ इसमें सेंट्रल लॉकिंग की सुविधा मिलती है।
वही बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेट की तो इसमें आपको यह सिंगल मिलती है और इसके बॉडी को काफी बेहतर ढंग से डिजाइन किया गया है और इसके साथ इसमें पैसेंजर के बैक रेस्ट के लिए और फुट रेस्ट के लिए काफी बढ़िया डिजाइनिंग की गई है। कोई अगर हम इसके इलेक्ट्रिक फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एलइडी हैडलाइट्स और एलईडी तेल लाइट्स एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं इसके साथ में आपको लो बैट्री इंडिकेटर का ऑप्शन मिलता है
Zelio little Gracy 2025 motor and battery
Zelio little Gracy 2025 इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के मोटर और बैटरी की बात करें तो इसमें आपको बीएलडीसी मोटर मिलता है और ड्राइव टाइप के लिए हाफ मोटर का इस्तेमाल किया गया है और बैटरी इसमें लेड एसिड टाइप दिया गया है जिसकी कैपेसिटी जो है 1.54 kwh है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के मोटर की जो वारंटी है 2 साल के लिए मिलती है।
और ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक दिया गया है और इसमें जो रिवर्स एसिस्ट का सिस्टम भी आपको मिलता है। इस स्कूटर का टॉप स्पीड जो है आपको 25 किलोमीटर प्रति घंटा से मिलेगा या एक लो स्पीड स्कूटर है। इस स्कूटर की बैटरी को आप घर पर रिचार्ज कर सकते हैं!
Zelio little Gracy 2025 Dimension and capacity
Zelio little Gracy 2025 के डाइमेंशन की बात करें तो कंपनी ने इसका डाइमेंशन अपडेट नहीं किया है लेकिन कंपनी की तरफ से इसका जो कर्व वेट है 80 किलो दिया गया है और इसकी जो लोड कैपेसिटी है 150 kg है।
Zelio little Gracy 2025 price
Zelio little Gracy 2025 की कीमत की बात करें तो यह स्कूटर आपको एक्स शोरूम 49,500 से लेकर लगभग 58,500 की रेंज तक मिल सकता है वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत ऑन रोड आपको दिल्ली के हिसाब से 60,000 के आसपास पड़ेगी!
मात्र 1600 rupye की एमआई में घर लेकर आए
अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर लाना चाहते हैं तो मात्र 5,000 के डाउन पेमेंट पर आप घर ला सकते हैं और अगर 36 महीने की ईएमआई पर आप इसे लेते हैं तो आपको हर महीने लगभग ₹16,00 पेमेंट करने पड़ेंगे।
Disclaimer
Carbikesreview. Com आपको कैसा लगा आप जरूर में बताइए हमारी कोशिश रहती है कि आपके लिए अच्छा से अच्छा अपडेट्स लेकर आए ताकि आपको गाड़ी सिलेक्शन में मदद मिले आपको हमारा लेख कैसा लगा अब हमें कमेंट के जरिए बता सकते हैं!