भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों का डिमांड दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और दिन पर दिन नई कंपनी स्टार्टअप में उतर रही है इसी क्रम में बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी ने अपनी दो पहिया वाहन Zeno Emara electric bike भारती मार्केट में लॉन्च कर सनसनी फैला दी है ।

यह बाइक इतनी जबरदस्त है जिसे देखकर पहली नजर में आप इसके दीवाने हो जाएंगे और यह बाइक बाकी सारे इलेक्ट्रिक कंपनियों के माथे पर पसीना लाने के लिए काफी है। कंपनी पेट्रोल सारीज बाइक को मोटरसाइकिल सेगमेंट में बड़े अंतर को कम करना है।
कंपनी का कहना है कि हमारा को खास तौर पर बड़े पैमाने पर यात्रा करने के लिए डिजाइन किया गया है और वर्तमान में हीरो स्प्लेंडर होंडा शाइन जैसे पेट्रोल मॉडल को अटैक कर देगी आपको बता दे इस कंपनी की स्थापना टेस्ला ओला इलेक्ट्रिक एप्पल के पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई थी जो स्थानीय दृष्टिकोण के साथ वैश्विक अनुभव से लैस है।
Zeno Emara electric bike फीचर्स

Zeno Emara electric bike के फीचर्स की बात करें इस बाइक में आपको खास तरह के कई फीचर्स मिलने वाले हैं आपको बता दें हमारा में एडवेंचर मोटरसाइकिल की तरह एक शानदार चोंच एलईडी हेडलाइट 6.3 इंच का डिजिटल दास और लंबी सीट मिलने वाली है इसके साथ ही इसमें आपको 17 इंच का व्हील सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोप और पीछे ट्विन बियर शॉप दिया गया है जो कि गाड़ी को काफी खास बनाता है।
Zeno Emara electric bike डाइमेंशन
Zeno Emara electric bike के डाइमेंशन की बात करें तो इस बाइक का कर्व वेट 160 किलोग्राम है और इसमें 100 लीटर का रियल स्टोरेज बॉक्स दिया गया है इसके साथ इसमें 30 लीटर लगेज पैनल के साथ कई सारे एसेसरीज कंपनी तरफ से दिया गया है आपको बता दे इसमें आपको जेरी कैन स्टाइल बैटरी एक्सटेंशन की सुविधा मिलने वाली है
Zeno Emara electric bike top speed
Zeno Emara electric bike के टॉप स्पीड की बात करें तो आपको बता दें इस मोटरसाइकिल में एक मिनट ड्राइव परमानेंट मैग्नेट मोटर कंपनी की तरफ से लगाया गया है जो जीरो से 60 किलोमीटर घंटा की रफ्तार पकड़ने में मात्र 7.8 सेकंड का समय लेता है और इस बाइक की जो मैक्सिमम स्पीड है 90 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
मल्टी मॉडल चार्जिंग सिस्टम का सपोर्ट
Zeno Emara electric bike मैं आपको मल्टी मॉडल चार्जिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है आपको बताते हैं जान की पहली इलेक्ट्रिक बाइक हमारा ऐसी बाइक है जो मल्टी मॉडल चार्जिंग सिस्टम के साथ भारत में पहली बार आ रही है।
इसे आप होम चार्जर जेनो के फास्ट चार्जर और जेनो के स्वैप स्टेशन से आसानी से आप चार्ज कर सकेंगे। कंपनी इसके लिए पूरी तरह तैयारी में है और कंपनी का कहना है कि 2025 के अंत तक कंपनी देश के हम इलाकों में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को तैनात कर देगी।
Zeno Emara electric bike की कीमत
Zeno Emara electric bike के कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक को तीन तरह से प्राइसिंग के लिए उपलब्ध कराया है अगर आप इसे केवल होम चार्ज के साथ खरीदने का प्लान करते हैं तो इसकी कीमत ₹1,00000 है आपको देने पड़ेंगे लेकिन अगर आप शुरुआती के 5000 कस्टमर है तो ही आपको यह बाइक ₹1,00000 मिलेगी नहीं तो बाद में इसकी स्टैंडर्ड कीमत 1.19 लाख रुपए है।
अगर आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को BATTERY AS A SERVICE नियम के तहत खरीदने हैं तो इसकी कीमत 64,000 होगी वह भी शुरुआती के 5000 कस्टमर के लिए स्कीम लागू है इसकी स्टैंडर्ड प्राइस 79,000 आपको पेय करना पड़ेगा। Battery as a service के तौर पर कंपनी की तरफ से दो ऑप्शन दिया गया है एक टू प्रिपेयर और दूसरा पोस्टपेड इसके लिए आपको 1,500 से ₹2,500 का भुगतान हर महीने लगभग करना पड़ेगा।
Disclaimer
Zeno Emara electric bike कि यह जानकारी हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा कर आपके सामने पेश किया है हो सकता है की इसमें थोड़ी बहुत कमी आपको देखने को मिले इसके लिए अगर आपकी बाइक लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले अपने नजदीक की डीलरशिप पर जाकर संपर्क करें या इसके अधिकृत वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी आप का सकते हैं धन्यवाद।
-
Bajaj pulsar NS200 स्टाइल में जबरदस्त परफॉर्मेंस में टॉप
- Honda CBR300R पॉवर और टेक्नोलॉजी का जबरदस्त संगम
- TVS Apache RR 310: लुक ऐसा की दीवानगी रुक नहीं पाएगी इस बाइक के प्रति